असम में गुवाहाटी के सोनापुर पुलिस की टीम ने एसीपी सुकन्या दास के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सोनापुर की एसीपी सुकन्या दास ने मंगलवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक (एनएल-01एएफ-5885) को सोनापुर इलाके में जब्त किया गया। जब्त किए गए ट्रक के अंदर से 300 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है।
इस मामले में ट्रक चालक हन्नान अली (बिजनी) को गिरफ्तार किया गया है। हन्नान अली से की गई पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने खानापाड़ा इलाके में अभियान चलाकर ड्रग्स खरीदने वाले दो और तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान लियाकत अली और मोहम्मद अनवर हुसैन के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से ड्रग्स के अलावा नगद रुपए भी जब्त किए गए हैं।
जब्त की गई ड्रग्स की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है। ड्रग्स 45 हजार नगदी रुपए चार मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ