उत्तराखंड के देहरादून में मुस्लिम लड़की का सम्पत्ति की लालच में धर्मपरिवर्तन कर शादी करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सुकांत नाम के हिंदू लड़के से धर्म परिवर्तन कर शादी रचाने वाली मुस्लिम लड़की शौरेन और दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है, कि संपत्ति की लालच में शौरेन अपने पति को ब्लैकमेल कर रही थी।
राजपुर रोड के रहने वाले सुकांत की शौरेन से साल 2018 में दोस्ती हुई थी। इस दौरान शौरेन ने सुकांत को बताया था, कि उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। कुछ समय बाद दोनों के बीच दोस्ती आगे बढ़ी, और दोनों ने साल 2019 में शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद सुकांत ने बताया कि शौरेन की किसी और युवक से मोबाइल पर पर बात होती है, और वह अक्सर उससे मिलती भी रहती है।
इसी बीच सुकांत की महाराष्ट्र के पुणे में होटल में नौकरी मिलने की वजह से दोनों को पुणे जाना पड़ा। इसी बीच सुकांत ने शौरेन से भी नौकरी को लेकर बात की, और शौरेन को नौकरी दिलाने के लिए वह दूसरे होटल में गया, तो पता चला कि शोरेन ने होटल मैनेजमेंट का का कोई कोर्स ही नहीं किया है, बल्कि वह तो दसवीं पास भी नहीं है, सुकांत ने बताया, कि शादी के लिए शौरेन ने यह झूठ बोला था।
इसके बाद सुकांत का शक बढ़ा और उसने अपने स्तर से जांच की, तो मालूम हुआ, कि वह तो पहले से ही शादीशुदा है, और जब उसने इस बारे में शौरेन से बात की तो शौरेन भड़क गई, और दबाव बनाने लगी, कि वह उसे तलाक दे, और इसके लिए वह देहरादून की संपत्ति को बेच दे,
शौरेन ने सुकांत पर दवाब बनाते हुए, कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करेगा, तो उसे वह झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगी। वहीं सुकांत का कहना है, कि इस पूरे मामले में शौरेन के पहले पति के साथ-साथ उसका दोस्त भी शामिल है।
इसी के साथ-साथ सुकांत का यह भी आरोप है, कि देहरादून में उसके घर की कीमत करीब चार करोड़ रुपए है। जिसपर शौरेन की नजरें थी। सुकांत से संपत्ति हड़पने की नीयत से ही उसने शादी की थी।
फिलहाल, राजपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ