ललितपुर जनपद में कन्वर्जन का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कई महीने तक नौकरी दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया गया. उसके बाद आरोपी ने उसके ऊपर कन्वर्जन का दबाव बनाया. इतना ही नहीं नवरात्र में उसे मांसाहारी भोजन करने के लिए विवश किया जा रहा था. महिला ने जब इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला ने पुलिस में शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ललितपुर जनपद में अकेले रहती है और वह नौकरी की तलाश कर रही है. करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि उसने नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. उसने बार-बार यह आश्वासन दिया कि कहीं न कहीं रोजगार दिलवा देगा. महिला को यह नहीं पता था कि वह व्यक्ति ईसाई है. कुछ समय बाद उसकी सच्चाई सामने आई.
आरोप है कि महिला के ऊपर कन्वर्जन करके ईसाई बनने का दबाव डाला जाने लगा. पीड़िता ने कन्वर्जन करने से मना कर दिया. इस पर आरोपी ने उसके घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट की. महिला का यह भी आरोप है कि नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन करने के लिए दबाव बनाया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
टिप्पणियाँ