धामी सरकार के मंत्रीमंडल में फेर बदल की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष आज देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के साथ राजनीतिक हालात की समीक्षा की।
राष्ट्रीय महासचिव का अचानक देहरादून पहुंचना एक बार फिर इस चर्चा को जन्म दे रहा है कि धामी सरकार के मंत्रीमंडल में फेर बदल होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ऐसी चर्चा थी कि दशहरे के आसपास मंत्रीमंडल में फेरबदल होगा। धामी मंत्रीमंडल से दो तीन मंत्री हटाए जा सकते है और तीन खाली पदों पर अभी दो नए मंत्री बनाए जा सकते है यानि कुल पांच मंत्री पदों पर मंथन हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय महासचिव ने अंकिता हत्या मामले में भाजपा के प्रदेश नेताओं से और मुख्यमंत्री धामी से विचार विमर्श किया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में मुख्यमंत्री धामी और पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कड़ा रुख अपनाया है।
उत्तराखंड की राजनीति पर बीजेपी की कल दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं में आपसी विचार विमर्श भी हुआ है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण सहित कई विधायक भी दिल्ली में थे। पार्टी हाई कमान के साथ सीएम धामी और महेंद्र भट्ट की लंबी चर्चा हुई है। अब सभी चर्चाएं राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के देहरादून आते ही यहां शिफ्ट हो गई है।
खबर है कि एक दो दिन में ही धामी सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल हो जाएगा। देखना अब यह होगा कि सीएम धामी अपनी सरकार में किस किस को शामिल करते है।
टिप्पणियाँ