यूपी के मदरसों में अब 6 घंटे होगी पढाई, राष्ट्रगान के बाद शुरू होगा शिक्षण कार्य

- पहले उत्तर प्रदेश के मदरसों में पांच घंटे पढ़ाई होती थी.

Published by
लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मदरसों में सर्वे तो अभी चल ही रहा है. इसी बीच मदरसों में एक और बदलाव का निर्णय लिया गया है.  उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों के शिक्षण समय की अवधि को एक घंटा और बढ़ा दिया है. पहले उत्तर प्रदेश के मदरसों में पांच घंटे पढ़ाई होती थी. अब छः घंटे पढ़ाई होगी. मदरसे पहले की ही तरह सुबह 9 बजे खुलेंगे. मगर दो बजे के बजाय 3 बजे  छुट्टी होगी.

मदरसों में  राष्ट्रगान के बाद शिक्षण कार्य शुरू होगा. जानकारी के अनुसार, शिक्षण कार्य सुबह 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद मध्यावकाश होगा, जिसमें 12 से 12 बजकर 30 मिनट तक बच्चे  भोजन कर सकेंगे. इसके बाद दूसरी पाली में साढ़े बारह बजे से  तीन बजे तक कक्षाएं चलेगीं. मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने  बताया कि मदरसों की नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू होगी. बता दें कि इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने आदेश जारी कर दिए.

Share
Leave a Comment

Recent News