अमेरिका में बर्गेन काउंटी न्यूजर्सी तथा आसपास रहने वाले करीब 155,000 भारतवंशियों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 55 हिंदू अमेरिकी संगठनों ने एक बार फिर अपनी संगठित शक्ति का प्रदर्शन करके हुए हिन्दू स्वाभिमान पर आंच उठाने वाले तत्वों का कड़ा प्रतिकार किया है।
हाल ही में अमेरिका में टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, सेवा इंटरनेशनल, हिन्दू स्वयंसेवक संघ तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रति एक नफरती प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव की अमेरिका में समाजकार्य में लगे 55 से ज्यादा हिन्दू संगठनों की एकस्वर से भर्त्सना की है। टीनेक म्यूनिसिपल कमेटी ने अपने प्रस्ताव में इन सभी हिन्दू संगठनों को फासीवादी बताते हुए लिखा था कि ये नफरत और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं।
सेकुलर दुष्प्रचार से पगे प्रस्ताव ने हिंदू अमेरिकियों को इतना नाराज कर दिया है कि वे एकजुट होकर इसके विरुद्ध सामने आए हैं। टीनेक क्षेत्र में डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता पूरे हिंदू समाज, उनकी गतिविधियों, उनकी मान्यताओं और न्यू जर्सी में उनकी राजनीतिक भागीदारी को ‘साजिशी, झूठे और उत्तेजक कार्य’ के तौर पर देखते हैं। टीनेक के सेकुलर तत्व शायद ये नहीं जानते कि हिंदू अमेरिकी समुदाय उस देश की तरक्की में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है जिसकी तारीफ स्वयं वहां के कई बड़े नेताओं ने की है।
अभी हाल ही में न्यूजर्सी क्षेत्र में कई हिंदू मंदिरों को भी नफरत का निशाना बनाया गया है। शरारती सेकुलर तत्वों द्वारा वहां की गईं ऐसी अनेक घटनाएं हैं जिनका उद्देश्य हिन्दुओं की भावनाएं आहत करना ही था।
न्यूजर्सी क्षेत्र में टीडीएमसी ने हिन्दू संगठनों को आधारहीन धारणा के आधार पर अपनी नफरत के निशाने पर रखा है। यह कहना है न्यूजर्सी में रहने वाले एस. रावल का। 1987 में ‘डॉट बस्टर्स’ जैसे गुट ने न्यूजर्सी से हिंदुओं को खत्म करने का अभियान छेड़ने की घोषणा की थी। उस वक्त रावल 7 साल के थे।
दिलचस्प बात है कि आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले समाज के सम्मानित जन और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी टीडीएमसी के हिंदुओं के प्रति घृणा फैलाने के इस कदम की निंदा करते हुए हिंदू अमेरिकी समुदाय के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। न्यूजर्सी राज्य के सीनेटर विन गोपाल ने हिंदू अमेरिकी समुदाय के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए टीडीएमसी के प्रस्ताव की निंदा की और इसे तत्काल रद्द करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के आदर्शों का समर्थन करने वाली यह कमेटी ऐसा काम कर रही है जो कट्टरता और घृणा को दर्शाता है।’ टीनेक सिटी काउंसिल के सदस्य कीथ कपलान और माइकल सैंटियागो पागन ने भी प्रस्ताव पर दुख जताया। बर्गन काउंटी और उसके बाहर यहां एक बड़ा हिन्दू अमेरिकी समुदाय निवास करता है। माइकल ले कहा कि टीनेक में नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है।
हाल ही में टीनेक सिटी काउंसिल की बैठक में, हिंदू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने उन लोगों और संगठनों की जांच करने की मांग की है जिन्होंने शायद इस नफरत फैलाने वाले साजिषी प्रस्ताव को पारित करने के लिए उकसाया था।
हिंदू अमेरिकी समुदाय आज अनेक संगठनों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है, जिसे हर स्तर पर सरकारी अधिकारियों द्वारा मान्यता दी गई है। सेवा इंटरनेशनल यूएसए ने दुनिया भर में अनेक आपदाओं के दौरान समाज को राहत पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। अभी कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्गों या गरीब समुदायों की मदद के लिए सामूहिक रूप से 30 मिलियन पाउंड से ज्यादा की भोजन सामग्री और 50 मिलियन डॉलर से अधिक की अन्य आवश्यक वस्तुओं की निःशुल्क आपूर्ति की थी। संस्था के वॉलंटियरर्स इसी सेवा भाव के साथ करते हैं।
A Delhi based journalist with over 25 years of experience, have traveled length & breadth of the country and been on foreign assignments too. Areas of interest include Foreign Relations, Defense, Socio-Economic issues, Diaspora, Indian Social scenarios, besides reading and watching documentaries on travel, history, geopolitics, wildlife etc.
टिप्पणियाँ