भारत के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर में उनका स्मारक बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। स्मारक के साथ साथ एक सांस्कृतिक सभागार भी बनाया जा रहा है।
यूपी के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि योगी सरकार बटेश्वर में 8.32 करोड़ रु की लागत से भारत रत्न अटल जी की याद में स्मारक का निर्माण करा रही है, स्मारक के साथ ही 12.23 करोड़ की लागत से एक सांस्कृतिक सभागार भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा ये क्षेत्र जैन तीर्थ स्थल कॉरिडोर का हिस्सा है इसलिए यहां के जैन तीर्थ मंदिरों के आसपास स्थल विकास का काम भी योगी सरकार शुरू करा चुकी है जिसके लिए 70 करोड़ रु जारी किए जा चुके है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल जी के जन्मस्थल को हमारी सरकार एक तीर्थ के रूप में ही विकसित कर रही है। अटल जी का जीवन ऋषि जैसा था और वो हमारे राष्ट्र नायक है। उन्होंने बताया की स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अटल जी के स्मारक की चिंता कर रहे है।
टिप्पणियाँ