रामपुर। योगी सरकार द्वारा शुरू करवाए गए मदरसों के सर्वे में एक और बात का खुलासा हुआ है। कई मदरसे ऐसे मिले हैं, जहां बिजली-पानी की चोरी की जा रही है। इनमें मान्यता प्राप्त मदरसे भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक पश्चिमांचल विद्युत निगम को शासन से ये निर्देश मिला था कि मदरसों में जांच करें कि कहां-कहां बिजली की चोरी हो रही है? निगम ने सर्वे के बाद मदरसों के प्रबंधकों को नोटिस देकर कहा कि वो एक हफ्ते के अंदर बिजली कनेक्शन के लिए अर्जी देकर मीटर शुल्क जमा कराएं ताकि उन्हें कनेक्शन जारी किया जा सके। इसके लिए उन्हें मदरसे का सरकारी मान्यता प्रमाण पत्र और संस्था का पंजीकरण पत्र भी संलग्न करना होगा।
शासन ने जल संस्थान को भी निर्देश दिया है कि सभी मदरसों में पीने के पानी का कनेक्शन लगाया जाए। जलसंस्थान ने अपनी कारवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मिली है कि मदरसों के प्रशासनिक सर्वे में ये बात संज्ञान में आई है कि कई मदरसे ऐसे हैं, जहां कटिया डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी और कहीं-कहीं तो हीटर पर खाना भी पकाया जाता रहा है। विद्युत निगम को ये भी निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह में कनेक्शन नहीं लेने वालो के खिलाफ कारवाई करे और उनके कटिया कनेक्शन को निकाल कर जुर्माना वसूल करें।
टिप्पणियाँ