असम में पीएफआई के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

पीएफआई के खिलाफ देश के सात से अधिक राज्यों के साथ असम में पुलिस ने छापेमारी की। देशभर में पीएफआई के 170 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार में लिया है। असम में पीएफआई के कुल आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया है कि बीती रात पुलिस अभियान के दौरान पीएफआई के आठ नेता और सदस्यों को फिर से गिरफ्तार किया गया। कामरूप (ग्रामीण) जिला के दक्षिण कामरूप के कई इलाकों में पुलिस की छापेमारी चली। इस दौरान खुर्शेद आलम, शाहिदुल इस्लाम, रुहुल अमीन, सदागर अली, सलेमा यास्मिता, रफीकुल इस्लाम और आसिक इकबाल को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच दरंग जिला पीएफआई अध्यक्ष अनीस अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनीस अहमद 2015 से 2016 तक पीएफआई का अध्यक्ष था। अनीस अहमद को दलगांव से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को असम पुलिस की स्पेशल ग्रुप ने गिरफ्तार किया है।

Share
Leave a Comment

Recent News