जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज के वानपोरा निवासी बशीर अहमद का मकान जब्त कर लिया है। बशीर पर आरोप है कि वह आतंकियों को अपने घर में आश्रय देता था। पुलिस के अनुसार मामला 26 सितंबर, 2021 को हुई मुठभेड़ में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। दोनों आतंकी आतंकवाद से जुड़ी कई वारदातों में शामिल थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद की गई जांच में पाया गया कि बशीर अहमद इस घर का उपयोग आतंकियों को आश्रय देने के लिए स्वेच्छा से करता था।
साजिश रचने में किया गया घर का इस्तेमाल
आतंकियों ने आम नागरिकों व कई अन्य लोगों पर हमले की साजिश इसी घर में रची थी। इस घर को दहशतगर्द ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करते थे। जांच के बाद मकान को अटैच करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए सक्षम अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। वहां से मंजूरी मिलने के बाद संपत्ति को अटैच कर दिया गया। इस दौरान बांदीपोरा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे आतंकियों को पनाह न दें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि अगर कोई आतंकी किसी भी घर या वाहन के लिए जबरदस्ती करता है, घर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। अन्यथा ऐसे घरों या अन्य संपत्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ