ईरान में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 16 सितंबर को महसा अमीनी की हत्या के बाद से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। महिलाएं अपने हिजाब को पुलिस के सामने उतार रही हैं और अपने बालों को काट रही हैं। प्रदर्शनों से घबराई और दमन पर उतारू ईरान की कट्टरपंथी सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा रखी है। लिहाजा वहां से काफी कम जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़े – ईरान में महिलाएं पुलिस के सामने उतार रहीं हिजाब और काट रहीं बाल, सरकार ने इंटरनेट पर लगाई रोक
इंटरनेट पर पाबंदियों के बाबजूद ईरान से खबर आ रही है कि हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की अगुआई कर रहीं 20 साल की हदीस नजफी की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हदीस नजफी कराज में शनिवार को एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थी इसी दौरान मॉरल पुलिस ने नजफी को 6 गोलियां मारीं जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
क्यों की हत्या ?
महसा अमीनी की हत्या के बाद से जिन महिलाओं या लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन की कमान संभाली, उनमें नजफी सबसे आगे थीं और इसीलिए वो इस लिए वो कट्टरपंथी सरकार की आंखों की किरकिरी बनी हुई थीं। 20 साल की स्टूडेंट नजफी ने पुलिस के सामने भी हिजाब नहीं पहना और अपने बाल भी उसके सामने ही काट दिए थे।
एलन मस्क ने शुरू की ईरान के लिए सैटेलाइट इंटनेट सेवा
ईरान में इंटरनेट पर पाबंदी के बाद एलन मस्क ने ईरान के लिए स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस शुरू कर दी है। लेकिन इससे इंटरनेट चलाने में ईरानी नागरिकों को काफी समस्या हो रही है जिसकी वजह है टर्मिनल।
यह भी पढ़े – … ‘पहले हिजाब पहनो फिर लेना इंटरव्यू’, अमेरिका में ईरानी राष्ट्रपति की शर्त से महिला न्यूज एंकर ने किया साफ इंकार
दरअसल स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस से इंटरनेट चलाने के लिए टर्मिनल बनाने होते है और इसके लिए ईरानी सरकार की अनुमति लेनी पड़ेगी। जो ईरान की कट्टरपंथी सरकार देने से रही। अगर फिर भी कोई टर्मिनल लगाने में सफल हो पता है तो फिर उस क्षेत्र के लोग बाहरी दुनिया से इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट हो जाएंगे।
यह भी पढ़े –
टिप्पणियाँ