चीन में राष्ट्रपति को हाउस अरेस्ट कर सेनाध्यक्ष पद से हटाया, तख्ता पलट की तैयारी शुरू, जानिए क्या है पूरी खबर ?

- दावा किया गया कि चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने उन्‍हें सेना प्रमुख के पद से हटाने के बाद नजरबंद कर दिया है और सेना ने बीजिंग पर कब्‍जा कर लिया है।

Published by
WEB DESK

सोशल मीडिया पर अफवाह है कि चीनी राष्ट्रपति को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में जब शी जिनपिंग उजबेकिस्तान के समरकंद एससीओ समिट में थे, तभी उन्हें सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। इसके बाद देश लौटने पर उन्हें झोंगनानहाई स्थित उनके घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। इस दावे को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी भी ट्वीट कर चुके हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, “चीन को लेकर एक नई अफवाह है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। क्या शी जिनपिंग नजरबंद हैं? माना जा रहा है कि जब जिनपिंग हाल ही में समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। उसके बाद अफवाह है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया।” इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।

कैसे उड़ी ये अफवाह ?

शी जिनपिंग के नजरबंद होने की अफवाह तब उड़ी जब चीन से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट से दावा किया गया कि चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने उन्‍हें सेना के प्रमुख के पद से हटाने के बाद नजरबंद कर दिया है। खुद को चीन से जुड़ा हुआ बताने वाले इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दावा किया गया कि सेना ने बीजिंग पर कब्‍जा कर लिया है।

ली कियाओमिंग को नया राष्ट्रपति बनाने का दावा

चीन के भी कई यूजर्स देश में तख्ता पटल की आशंका जताते हुए पोस्ट कर रहे हैं। यह भी कहा गया कि चीन के पूर्व राष्‍ट्रपति हू जिनताओ और पूर्व प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने सोंग पिंग को सेंट्रल गार्ड ब्‍यूरो की जिम्‍मेदारी संभालने के लिए मनाया है।

अभी तक नहीं हुआ खंडन

बड़ी बात ये है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने न तो इसकी पुष्टि की है, न इसका खंडन किया है।

Share
Leave a Comment