शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में चार प्रत्याशियों के नाम हैं। बीजेपी से चार बार विधायक रहे डॉ. राजन सुशांत का नाम भी इसमें शामिल है।
कभी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार में मंत्री रहे और पूर्व सांसद राजन सुशांत पिछले कुछ सालों से अपनी पार्टी बनाकर राजनीति कर रहे थे और फिर आम आदमी पार्टी के सदस्य बन गए। डॉ. सुशांत अब फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह केवल 27 साल की उम्र में बीजेपी से विधायक बने थे और पार्टी में कभी उनकी तूती बोलती थी।
उत्तराखंड यूपी से लगी पवांटा सीट से मनीष पंवार को टिकट मिला है। उमाकांत डोगरा को नगरोटा सीट से और सुदर्शन जस्पा को लाहौल स्पीति सीट से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी अभी उन लोकप्रिय चेहरों पर नजर रखे हुए है, जोकि बीजेपी और कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ कर “आप” के साथ आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी ऐसे कई नेताओं के संपर्क में भी है।
टिप्पणियाँ