रामपुर में सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में दबी सफाई मशीन बरामद होने के बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी की दीवारों को तोड़ कर उनमें चिनवाई गई किताबें और दुर्लभ पांडुलिपियां बरामद की है। अब ये रहस्य की बात है कि आजम खान ने ये किताबें यहां क्यों चिनवाई ? आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दोस्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को रोज नए राज मिल रहे हैं। दो दिन पहले विश्वविद्यालय के मैदान में दबी सफाई मशीन चार टुकड़ों में मिली, जिसे जेसीबी की मदद से ढूंढ निकाला गया।
पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी की एक दीवार को हथौड़े मार-मार कर गिराया, जिसके अंदर से दुर्लभ पांडुलिपियां और बेशकीमती किताबें बरामद की गई हैं। जानकारी के मुताबिक ये किताबें, रामपुर के पुराने इंटर कॉलेज के पुस्तकालय से चोरी हुई थीं, कुछ लोगों का कहना हैं कि ये किताबें रजा लाइब्रेरी की भी हो सकती हैं। अब ये रहस्य भी बना हुआ है कि आखिरकार इन पांडुलिपियों और किताबों को अपने विश्वविद्यालय की दीवारों में चिनवा देने के पीछे आजम खान की क्या मंशा थी।
उल्लेखनीय है कि जौहर यूनिवर्सिटी के आजीवन चांसलर के रूप में आजम खान काबिज हैं। वे इन दिनों दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों से घिरे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही इस बारे में आजम खान से पूछताछ करेगी। आजम खान की पिछले दिनों हार्ट सर्जरी भी हुई है इसलिए पुलिस अभी उन्हें आराम करने देना चाहती है।
टिप्पणियाँ