सहारनपुर क्षेत्र के बहु चर्चित खनन माफिया, गैंगस्टर पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी इकबाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि उसके भाई, परिजन जेल में हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है।
एसएसपी डॉ विपिन टाडा के मुताबिक मिर्जापुर थाने में हाजी इकबाल, उसके भाई महमूद अली, बेटे अफजाल और तीन अन्य के खिलाफ कासमपुर के किसान राम कुमार की तहरीर पर एक और मामला दर्ज किया गया है। राम कुमार का आरोप है कि इन लोगों के द्वारा साल भर पहले उसकी सात बीघा जमीन पर कब्जा किया और वहां खड़ी धान की फसल काट ली। जब इसका विरोध करने वो हाजी इकबाल और उनके परिजनों के वहां गए तो उसके साथ इन सभी ने मारपीट की थी।
एसएसपी के अनुसार जमीन कब्जाने, डकैती का मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि हाजी इकबाल के बेटे अफजाल को जमानत पर रिहाई मिली थी जिसे पुनः इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। एसएसपी के मुताबिक गैंगस्टर और कई अन्य गंभीर धाराओं में फरार हाजी इकबाल की तलाश बराबर की जा रही है और उस पर इनाम भी घोषित है।
टिप्पणियाँ