उत्तर प्रदेश के रामपुर में कई महीने पहले जौहर यूनिवर्सिटी में भेजी गई नगर निगम की सफाई मशीन गायब हो गई थी। अब ये मशीन टुकड़ों-टुकड़ों में विश्वविद्यालय के मैदान की जमीन में दबी मिली है। ऐसा क्यों किया गया इस मामले की पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला के दो दोस्त सुल्तान और अनवार को पुलिस ने जुआ खेलते हुए पकड़ा था। इन दोनों से पूछताछ में पुलिस को निगम की मशीन की जानकारी मिली और फिर उन्हें साथ लेजाकर जेसीबी से खुदाई कर मशीन को जमीन से निकलवाया गया। ये पांच टुकड़ों में जमीन में दबाई गई थी। बता दें कि सुल्तान और अनवार से पहले भी ईडी ने पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक तत्कालीन जिला अधिकारी के भय से ये मशीन यहां दबा दी गई थी, जिन्होंने आजम खान और उनके परिजनों के गैर कानूनी मामलों को बेनकाब किया था।
इस मामले में आजम खान, अब्दुल आजम, निगम चेयरमैन अजहर खान, सुल्तान, अनवार, सलीम और तालीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसपी संसार सिंह के मुताबिक 2017 से ये मशीन गायब थी, तब कहा गया था कि ये जौहर यूनिवर्सिटी गई थी वहां इससे सफाई होती थी उसके बाद से मशीन गायब थी। मशीन करोड़ों रुपए की थी जिसकी खरीद को लेकर भी सवाल उठे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। दो आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ