दिल्ली की आम आदमी पार्टी लगातार शराब घोटाला मामले में घिरती जा रही है। पहले जहां इस पूरे मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर से लेकर बैंक लॉकरों तक की सीबीआई ने जांच की है। वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक को शराब घोटाले के मामले में समन जारी किया है।
ईडी ने सोमवार को दिल्ली की राजिंदर नगर सीट से आप विधायक व पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक दुर्गेश पाठक मामले में आरोपी विजय नैयर के मुंबई स्थित घर गए थे। उनके ऊपर वित्तीय अनियमितता में शामिल होने का भी आरोप है।
आपको बता दें जिस दिन दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया समेत कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। उसी दिन दुर्गेश पाठक का फोन जब्त कर लिया गया था। मालूम हो मुंबई में विजय नायर के आवास पर तलाशी के लिए जब ईडी के अधिकारी पहुंचे थे, तो वहां उन्होंने देखा कि दुर्गेश पाठक भी विजय नायर के आवास के अंदर थे।
वहीं मामले में 6 सितंबर को भी ED ने दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। ED की यह कार्रवाई गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु सहित करीब 35 ठिकानों पर हुई थी।
टिप्पणियाँ