देश में पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस के 4,858 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,735 है। जबकि 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,858 नए मामले सामने आए और 4,735 लोग ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 48,027 हैं और दैनिक पॉज़िटिविटी दर दर 2.76% है। pic.twitter.com/4vn53q9zWt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 39 लाख 62 हजार 664 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 48 हजार 027 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1.75 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 89 करोड़ 17 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में 216 करोड़ 70 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए गए
देश में अब तक 216 करोड़ 70 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 लाख 59 हजार टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 203.11 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 3.67 करोड़ खुराक मौजूद है।
टिप्पणियाँ