दिल्ली पुलिस की ओर से बैड करेक्टर घोषित किए जा चुके आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर समेत पांच ठिकानों पर छापेमारी हुई है। यह कार्रवाई दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने की है। इससे पहले उन्हें एसीबी के कार्यालय में पूछताछ के लिए दोपहर 12 बजे बुलाया गया था। उस समय मीडिया में अमानतुल्लाह का बयाना आया था कि वह नमाज पढ़ने के बाद (2 बजे) एसीबी के कार्यालय में जाएंगे।
बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह के एक सहयोगी के घर से लाखों रुपये की नगदी और एक बिना लाइसेंस का हथियार मिला है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। एसीबी ने उन्हें वक्फ बोर्ड से जुड़े दो मामलों में पूछताछ के लिए बुलाया था। अमानतुल्लाह खान उस समय भी चर्चा में आए थे, जब बाल संरक्षण आयोग की एक टीम जामिया इलाके में बाल श्रमिकों को छुड़ाने गई थी। उस समय अमानतुल्लाह खान ने इसका विरोध किया था।
ISIS के आतंकी मोहसिन को बताया था बेकसूर
एनआईए ने दिल्ली के बाटला हाउस एरिया में छापा मारकर आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मोहसिन को बेकसूर बताया था। उन्होंने उसकी रिहाई की मांग की थी। कहा था कि मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नहीं रहा है। मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए।
उपराज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की अनुमति
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 2016 में वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। आरोप है कि जानबूझकर नियम और कानून को ताक पर रखकर पद का दुरुपयोग करते हुए नियुक्तियां की गईं जिससे वित्तीय नुकसान हुआ।
दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने 9 नवंबर 2016 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड में मौजूद और गैर मौजूद पदों पर मनमाने और अवैध तरीके से नियुक्तियां की हैं। सीबीआई मामले को पहले ही दर्ज कर चुकी है और उसका कहना है कि उसके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
टिप्पणियाँ