कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के साथ नए-नए विवाद भी जुड़ रहे हैं। दरअसल, केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली के आरोप लगे हैं। कोल्लम जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक सब्जी दुकानदार द्वारा पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
क्या है पूरा मामला
सब्जी दुकानदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो अभियान के लिए जबरन चंदा वसूला जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सब्जी वाले को धमकाते हुए 2000 रुपए की मांग की है। जब सब्जी विक्रेता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। सब्जी विक्रेता ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल मेरी दुकान पर आया और भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा मांगने लगा। मैंने 500 रुपए भी दे दिए लेकिन वे 2000 रुपए की मांग करने लगे, जब मैंने 2000 रुपए देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे धमकाते हुए मेरा तराजू और सब्जियां फेंक दिया।
पार्टी ने निलंबित कर झाडा पल्ला
इस मामले के ज्यादा तूल पकड़ने के बाद प्रदेश केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन कार्यकर्ताओं पार्टी से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े – हिन्दुओं और भारत माता के लिए जहर उगलने वाले पादरी से राहुल ने की मुलाकात
इससे पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमारी जिले में एक विवादास्पद कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की। पादरी जॉर्ज पोन्नैया कई बार हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर चुके हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी पोन्नैया अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ