इमरान खान, पूर्व प्रधानमंत्री, पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह बता रहे हैं कि पाकिस्तान में महंगाई किस कदर बढ़ गई है। आगे वह बताते हैं कि पाकिस्तान में आटा लीटर में मिलता है। वह भी कराची जैसे शहर में। इसके बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। भारत में भी उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई लोग उनकी तुलना कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी से कर कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आटा 40 रुपये लीटर मिल रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली थी। इमरान खान का यह वीडियो प्रसिद्ध पत्रकार नाइला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
वहीं अब इमरान खान का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के बाद प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि लगता है राहुल गांधी और इमरान खान के भाषण की स्क्रिप्ट एक ही जगह से लिखी गई है। कुछ लोगों ने कहा कि भारत में आटा लीटर में मिलता है। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि राहुल गांधी और इमरान खान ने एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
Leave a Comment