शामली जिले में पुलिस की मदद से लखनऊ से आई एटीएस ने कैरना थाना क्षेत्र से एक परचूनी को हिरासत में लिया है। बाद में एक और शख्स के साथ कड़ी पूछताछ की, हालांकि उसे बाद में रिहा कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शामली क्षेत्र के कांधला दरबार काला के रहने वाले साबिर परचूनी को एटीएस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए कई घंटे थाने में रखा, फिर अपने साथ लखनऊ ले गई। एटीएस ने एसडीएम, तहसीलदार की मौजूदगी में परचूनी की दुकान की तलाशी भी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
एटीएस ने कांधला से एक अन्य युवक सरफराज को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की और दो घंटे बाद उसका मोबाइल लेकर रिहा कर दिया। शामली एसपी अभिषेक झा ने बताया कि एटीएस यहां आई थी, लेकिन यहां क्या कार्रवाई हुई, इस बारे में जानकारी वही साझा करेंगे। स्थानीय स्तर पर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी थी, जो उन्हें उपलब्ध करवा दी गई थी।
टिप्पणियाँ