कानपुर जनपद में बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर स्थित मजार को बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया। दो माह पहले जब मजार हटाने का प्रयास किया गया था तब वहां पर मुसलमानों ने इसका विरोध किया था।
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर और शिवराजपुर के बीच में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बहुत दिनों से मजार बाधा बनी हुई थी। अलीगढ़ से कानपुर के बीच 6 लेन का राजमार्ग निर्माणाधीन है। इसके निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण वर्ष 2023 तक पूरा किया जाना है। राजमार्ग के निर्माण में मजार रास्ते में पड़ रही थी। इसको हटाने के लिए कानपुर प्रशासन पिछले 2 माह से प्रयास कर रहा था, लेकिन कुछ मुसलमान इसका विरोध कर रहे थे। आज बुधवार को बिल्हौर तहसील की एसडीएम अलका लांबा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। वहां पर बुलडोजर चलाकर मजार को रास्ते से हटा दिया गया। यह पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई। एसडीएम अलका लांबा ने बताया कि मजार को हटाने में किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं आई। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। दो माह पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा मजार को हटाने का प्रयास किया गया था मगर मुसलमानों ने मौके पर हंगामा किया था और जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य बंद करा दिया था।
टिप्पणियाँ