इन दिनों पूरा बिहार सूखे की चपेट में है। वर्षा न होने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। लोग अकाल की आहट से ही बेचैन हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार किसानों को कोई राहत नहीं दे रही। इन सबको देखते हुए भारतीय किसान संघ ने बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया।
भारतीय किसान संघ की मांग है कि संपूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए और उर्वरक के वितरण में हो रही अनियमितता एवं कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। वहीं कुछ स्थानों पर नहरों के पक्कीकरण की भी मांग की गई।
भारतीय किसान संघ की पटना इकाई ने गर्दनीबाग में धरना दिया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रकाश नारायण तिवारी ने कहा कि पटना जिले में धान की रोपनी लगभग 40 प्रतिशत से नीचे हुई है।
यही स्थिति संपूर्ण बिहार में है। उन्होंने मांग की कि बिहार सरकार पूरे राज्य को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करे एवं किसानों को जल्दी से जल्दी मुआवजा दे। विसंके,पटना
टिप्पणियाँ