जेईई-एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए 2022 के 10 टॉपर्स

-इस वर्ष 3.37 फीसदी घटकर रिजल्ट 26.17 प्रतिशत रहा, पिछले वर्ष रहा था 29.54 प्रतिशत। टॉप-10 में से 5 टॉपर्स आईआईटी मद्रास जोन से, कुल 1,55,538 में से 40,712 हुए क्वालिफाई

Published by
WEB DESK

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने परीक्षा में टॉप पोजिशन हासिल की है। आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक हासिल किए। लड़कियों में IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, जिन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए। आरके शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है।

इस परीक्षा में जेईई-मेन से क्वालिफाई हुये 2.50 लाख पात्र अभ्यर्थियों में से 1,60,038 ने पंजीयन करवाया था। जिसमें से 1,55,538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। रिजल्ट में 40,712 को काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। प्रत्येक केटेगरी, स्टेट एवं आईआईटी जोन में भी टॉपर्स घोषित किये गये हैं।

कॉमन मेरिट सूची में आर के शिशिर रैंक-1, पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी रैंक-2, थॉमस बीजू चिरामवेली रैंक-3, वांगपल्ली साई सिद्धार्थ रैंक-4, मयंक मोटवानी रैंक-5, पोलीसेट्टी कार्तिकेय रैंक-6, प्रतीक साहू रैंक-7, धीरज कुरुकुंड रैंक-8, महित गढ़ीवाला रैंक-9 एवं वेचा ज्ञान महेश रैंक-10 पर चयनित हुये हैं। कोटा से रिलायबल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम विद्यार्थी मयंक मोटवानी एआईआर-5 पर सफल रहे। रिजल्ट में कोटा सहित देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों ने शीर्ष 100 रैंक पर सफलता के दावे किये हैं।

23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटें

इस वर्ष देश के 23 आईआईटी संस्थानों में सीटों की क्षमता 15,031 है। इसके अतिरिक्त 1567 सुपर न्यूमेररी सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित होंगी। इस तरह जेईई-एडवांस्ड2022 में क्वालिफाई हुये 40,712 विद्यार्थियों को 23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे।

जेईई-एडवांस्ड 2022 में 10 टॉपर्स

  1. आर के शिशिर
  2. पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
  3. थॉमस बीजू चिरामवेली
  4. वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
  5. मयंक मोटवानी
  6. पोलीसेट्टी कार्तिकेय
  7. प्रतीक साहू
  8. धीरज कुरुकुंड
  9. महित गढ़ीवाला
  10. वेचा ज्ञान महेश

जेईई एडवांस 2022 के टॉप 10 रैंकर्स में से पांच आईआईटी मद्रास जोन से

  1. पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी: AIR 2
  2. थॉमस बीजू चीरमवेलिल: AIR 3
  3. वांगपल्ली साई सिद्धार्थ: AIR 4
  4. पोलीसेटी कार्तिकेय: AIR 6
  5. धीरज कुरुकुंडा: AIR 8
Share
Leave a Comment

Recent News