शिक्षक दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी में महामना मदनमोहन मालवीय स्वास्थ्य सेवा यात्रा-2022 का समापन भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री भैयाजी जोशी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षक केवल मार्ग बताने वाला बन गया है, जबकि मनुष्य बनने की शिक्षा देने वाला ही वास्तविक गुरु होता है। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में लोग इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, शिक्षक बनना चाहते हैं, पर मनुष्य बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एनएमओ) द्वारा आचार्य वंदन की जो परंपरा प्रारम्भ हुई है, वह प्रशंसनीय है।
एनएमओ से जुड़ा प्रत्येक छात्र सेवा भाव लेकर चलता है। समय-समय पर आपदाओं में चिकित्सा हेतु जाना यह एक विषय है, परंतु महत्वपूर्ण यह है कि केवल चिकित्सा सेवा के लिए यात्रा की जाए। इस प्रकार के संस्कार छात्र जीवन में ही देना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएमओ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कमलाकर ने की।
कार्यक्रम में डॉ. टी.के. लहरी, डॉ. मनोरंजन साहू, डॉ. एस.पी. मिश्रा, डॉ. संदीप, डॉ. एस.के.राय, डॉ. मुरलीधर पालीवाल, डॉ. नवीन आदि को सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ