जौनपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में सुरक्षा की चूक में मामले में दो दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जौनपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। उमा नाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर निकले तो समाजवादी पार्टी का एक कार्यकर्ता काफिले के सामने आ गया और नारेबाजी करने लगा। उसने काला कपड़ा दिखाने का भी प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम आशीष बताया जा रहा है। युवक समाजवादी पार्टी से जुड़ा है, इसकी पुष्टि पदाधिकारियों ने की है।
सीएम हिमंत की सुरक्षा में भी चूक
हैदराबाद में शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की भी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। हैदराबाद में गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के एक कार्यक्रम के सीएम सरमा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर एक व्यक्ति ने मंच का माइक तोड़कर मुख्यमंत्री हिमंत से भिड़ने की कोशिश की। जब मुख्यमंत्री मंच पर मौजूद थे, तभी पीछे से एक शख्स आता है और माइक को तोड़ने के बाद असम के सीएम से भिड़ने की कोशिश करता है। इससे पहले कि वह हमला कर पाता, वहां आसपास खड़े लोगों ने उस व्यक्ति को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस का कार्यकर्ता है।
गृहमंत्री अमित शाह के आस-पास घूम रहा था एक व्यक्ति
मुंबई में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का भी मामला 6 सितंबर को सामने आया था। एक व्यक्ति काफी देर तक अमित शाह के आस-पास घूमता रहा। वह आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए है। वह मुंबई स्थित मालाबार हिल में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर उस समय घूम रहा था, जब अमित शाह वहां मौजूद थे। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ