मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। माफिया कोई भी हो, कहीं भी हो, उसे पाताल से निकाल कर लाएंगे। यहां के क्षेत्र को माफिया ने लूट लिया, दीमक की तरह चाट खाया, गरीबों के हक पर डाका डालते रहे, आज इसी की भरपाई सरकार उनसे और उनके खानदान से करवा रही है। सीएम योगी ने गुरुवार को मऊ जिले में 204 करोड़ रुपये की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधी और माफिया विकास के सबसे बड़े बैरियर हैं। इन्हें बाहर करना होगा, तभी मऊ विकास करेगा, जैसे वाराणसी और लखनऊ विकास कर रहे हैं। सरकार आपके साथ खड़ी है। आपकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं है। आप कदम से कदम मिलाकर चलिए, सरकार आपका विकास करेगी।
सीएम योगी ने कहा कि यह ऋषि, मुनियों और क्रांतिकारियों की धरती है। इस धरती ने कल्पनाथ राय और स्वामी सहजानन्द जैसे व्यक्तित्व दिए हैं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नित नए आयाम जोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। आज हर गरीब को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस मिल रही है। अब होली और दिवाली में भी फ्री सिलेंडर दिए जा रहे हैं। ये काम पहले भी हो सकता था, लेकिन तब सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे लगाए जाते थे। गरीब, नौजवान और महिलाओं के लिए सिर्फ वादे होते थे। आज ये काम साकार हो रहे हैं। पिछले 5 वर्ष में हमने 5 लाख सरकारी नौकरियां दीं। एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार के साथ जोड़ा गया। डबल इंजन की सरकार हर प्रयास कर रही है। नौजवानों के उत्थान, महिलाओं के स्वावलंबन के कार्य कर रही है, समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा, जब साथ मिलकर खड़े होंगे, तो परिणाम भी अच्छे आएंगे।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्षों में प्रदेश में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे। जबकि आज पांच वर्ष में हमने 35 नये मेडिकल कॉलेज बनाए। बलिया और मऊ में मेडिकल कॉलेज भी जल्द स्थापित होंगे। स्वस्थ समाज से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। आज देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी लागू हो गई है और महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है। ये आजमगढ़ मऊ के नौजवानों के भविष्य का निर्माण करेगा।
टिप्पणियाँ