खेल के मैदान में भी पाकिस्तान ने अपनी ओछी हरकत दिखाई है। यूएई में चल रहे एशिया कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बीच मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बदलसलूकी की। पाकिस्तान ने खेल के मैदान को दुश्मनी का अखाड़ा बना दिया। दरअसल हुआ यूं कि मैच में 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए। जिसके बाद अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद विकेट मिलने की खुशी में जश्न मनाने लगे। इससे भड़के पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने पहले तो गेंदबाज को धक्का दिया, हाथ उठाने की कोशिश की और फिर बाद में आक्रामक अंदाज में अपना बल्ला भी उठाया। इतना ही नहीं इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अपशब्दों (गाली-गलौज) का भी प्रयोग किया। जिसके बाद अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों ने बीच में आकर उसको रोका।
मैच जीतने के साथ ही स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानी दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। इससे नाराज अफगानी फैन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों देशों के दर्शकदीर्घा में नौबत मारपीट तक आ गई।
शारजाह के स्टेडियम में ही गुस्साए अफगानिस्तानी दर्शकों ने कुर्सियां उखाड़कर पाकिस्तानी फैन्स पर फेंकी। यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Afghanistan lost the match in the field but outside field, Pakistani fans are losing the match 😂. (Pel diya)#PakvsAfg #AsifAli #Afghanistan #Pakistan #AsiaCupT20 #AFGvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/gWN4Crkfpy
— Ketan NB (@NbKetan) September 8, 2022
बता दें अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके बाद 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी। पाकिस्तान टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।
टिप्पणियाँ