तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा अपनी अगली यात्रा अरुणाचल प्रदेश की करेंगे। अपने आवास पर आयोजित प्रार्थना सभा में स्वयं दलाई लामा ने अपने भावी दौरे की जानकारी अनुयायियों को दी।
एक माह लद्दाख प्रवास से लौटे दलाई लामा के अरुणाचल दौरे की घोषणा से चीन की बेचैनी बढ़ सकती है। चीन ने हमेशा दलाई लामा के अरुणाचल दौरे का विरोध किया है। वर्ष 2017 में जब वह आखिरी बार अरुणाचल गए थे तब चीन ने बीजिंग में भारतीय राजदूत को बुलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया था।
14वें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 87 वर्ष के हैं और अरुणाचल की ये उनकी नौवीं यात्रा होगी। उनका तवांग जाने का कार्यक्रम भी है, जहां छठे दलाई लामा ने जन्म लिया था।
टिप्पणियाँ