माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गाजीपुर, मऊ के बाद अब सोनभद्र जिले में भी प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। गिरोह से जुड़े लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है। मुख्तार अंसारी से जुड़े बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण को लेकर उसके करीबी अफरोज खां के परिवार से जुड़ी 43 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया । एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने सोनभद्र के ओबरा बाजार में निर्मित दो करोड़ का मकान और पटवध गांव में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की दुकानों और जमीन पर कार्रवाई किया है। यह अवैध संपत्ति अफरोज के भाई उमर खां की पत्नी यास्मीन के नाम पर बनाई गयी थी।
पुलिस के अनुसार, गाजीपुर निवासी अफरोज खां उर्फ चुन्नू का नाम कुछ दिनों पहले ही बाराबंकी के बहुचर्चित एंबुलेंस मामले में सामने आया था। मुख्तार जब पंजाब जेल में बंद था, तब इसी एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिस पर बाराबंकी का नंबर दर्ज था। अफरोज पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एंबुलेंस खरीदने और गिरोह बनाकर अपराध करने पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई।
बाराबंकी के जिलाधिकारी न्यायालय ने संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया। अफरोज पर गाजीपुर, बाराबंकी और नई दिल्ली के थानों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। एसडीएम राजेश सिंह ने बताया कि सोनभद्र जिले में मुख्तार के किसी करीबी पर पहली कार्रवाई है। अफरोज और उसके परिजनों की और भी अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ