श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मकरसंक्रांति में श्री राम लला अपने गर्भ गृह में भक्तों को दर्शन देंगे। गर्भगृह के चारों और लग रहे गुलाबी पत्थरों का दृश्य अब दिखने लगा है। मंगलवार को श्रीराम लला के गर्भ गृह की तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। राम मन्दिर निर्माण का चित्र सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर राम भक्त वायरल कर रहे हैं।
गर्भ गृह के चारों तरफ लग रहे पिंक स्टोन की तस्वीर से मन्दिर निर्माण की गति तेज रही है। भगवान श्रीरामलला के मंदिर के प्लिंथ का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब तेजी के साथ मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण हो रहा है।
मंदिर निर्माण की प्रगति को सार्वजनिक करने के लिहाज से ट्रस्ट समय-समय पर वीडियो और फोटो जारी करता है । सोशल मीडिया के जरिए आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति को फोटो के जरिए सांझा किया ।
टिप्पणियाँ