उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के हरहुआ के डीह गांव निवासी कादिर को कपसेठी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया। कादिर के फिरौती और अपहरण की खबर सोशल मीडिया पर परिजनों द्वारा फैलाई गयी थी। पुलिस द्वारा ट्विटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की गई। उसको बचाने के लिए अफवाह फैलाया गया।
कादिर की पत्नी संजीदा ने हरुआ चौकी पर सूचना दिया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है। 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगने की शिकायत भी दर्ज करा दी। जांच में पता चला उसे शराब तस्करी के आरोप में कपसेठी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। घरवालों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कादिर का एनकाउंटर न हो जाए इस डर से अपहरण की झूठी सूचना दे दी।
पुलिस कार्यालय के अनुसार कादिर और उसके दो साथियों को कपसेठी पुलिस ने 71 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को उसकी पत्नी संजीदा, हरहुआ पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस को उसने साजिश के अनुसार बताया कि रविवार रात करीब 12.30 बजे पति ने अंजान नंबर से उसे फोन करके कहा कि उसका अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं को डेढ़ लाख रुपये ऑनलाइन भेज दो। ऑनलाइन रुपये न भेज पाने पर कैश लेकर अपहरणकर्ताओं ने उसे जंसा थाने के पास बुलाया। घर वालों ने मना कर दिया।
टिप्पणियाँ