मध्य प्रदेश के बालाघाट के रामपायली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृति में मध्य प्रदेश सरकार एक स्मारक बनवाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामपायली में डाॅ. हेडगेवार की स्मृतियों से जुड़े स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डा.केशव बलिराम हेडगेवार ने अपना जीवन देश और स्वतंत्रता संग्राम के लिए समर्पित कर दिया था। बालाघाट जिले के रामपायली से उनकी यादें जुड़ी हुई हैं। स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी उनकी यादों को हम रामपायली में स्थाई रूप से सहेजेंगें। उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए रामपायली में एक स्मारक बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रामपायली डाॅ. हेडगेवार की कर्मभूमि रही है। वे कलकत्ता से एमबीबीएस करने के बाद और संघ स्थापना के पूर्व एक लंबे कालखंड में यहां रहकर अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की विभिन्न गतिविधियों को संचालित करते रहे। रामपायली में ही उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ उग्र आंदोलन एवं जंगल सत्याग्रह सहित अनेक क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया था। बता दें कि रामपायली में डाॅ. हेडगेवार का पुराना घर और पूजन स्थल विठ्ठल रुकमई का मंदिर है, जो वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। यहां से जुड़ी बहुत सी पुरानी यादें हैं.
टिप्पणियाँ