गोरखपुर नगर निगम ने एक दर्जन वार्ड के नाम बदल दिए हैं। अब महाराणा प्रताप, पंडित मदन मोहन मालवीय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान नाम से कई वार्ड जाने जाएंगे। नगर निगम में परिसीमन कार्य चल रहा है। नगर निगम का मानना है कि परिसीमन के समय वार्ड का नाम बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है। परिसीमन में गोरखपुर में वार्ड की कुल संख्या 80 हो गई। वार्डों का अधिकतर नामकरण प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया गया है।
गोरखपुर के मोहद्दीपुर का नाम सरदार भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। इस वार्ड में सिख समुदाय की खासी आबादी है। सिंधी समुदाय के स्वामी झूलेलाल के नाम पर भी एक वार्ड का नामकरण किया गया है। नौसढ़ में निषाद समुदाय की एक बड़ी आबादी है, इसलिए इसका नाम मत्स्येंद्र नगर किया गया है। बाबा गंभीरनाथ, फिराक गोरखपुरी, महात्मा ज्योतिबा फुले, बंधु सिंह, संत झूलेलाल नगर और अन्य मशहूर लोगों के नाम वार्ड का नामकरण किया गया है।
मिया बाजार, मुफ्ती पुर, अलीनगर, तुर्कमानपुर, इस्माइलपुर, रसूलपुर, हुमायूंपुर उत्तरी, घोसीपुरवा, दाउदपुर, जाफरा बाजार, काजीपुर खुर्द, चक्सा हुसैन जैसे मुस्लिम नाम वाले वार्ड के नाम को बदल दिया गया है। अब इलाहीबाग को बंधु सिंह नगर, इस्माइलपुर को साहबगंज और जाफरा बाजार को आत्माराम नगर के नाम से जाना जाएगा. नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि वार्ड के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी गई है और आपत्तियों के निस्तारण के बाद परिसीमन को मंजूरी दी जाएगी।
टिप्पणियाँ