एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हुए मैच में भारत पांच विकेट से हार गया। इस हार के बाद से लोगों के निशाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह हैं। मैच के दौरान अर्शदीप से 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छूट गया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं वीकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह का नाम खालिस्तान से भी जोड़ दिया गया। जिस पर सरकार ने नाराजगी जताते हुए, सख्त रुख अपनाया, और वीकिपीडिया के अधिकारियों को नोटिस भेजा है।
वीकिपीडिया को नोटिस भेजते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा, कि अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए यह सही नहीं है, इससे उन्हें खतरा हो सकता है। साथ ही साथ इस वजह से देश का माहौल भी खराब हो सकता है। अर्शदीप की वीकिपीडिया प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आईपी एड्रेस पता करने पर यह मालूम हुआ कि यह सब पाकिस्तान के पंजाब से किया गया है।
No intermerdiary operatng in India can permit this type of misinformation n deliberate efforts to incitement n #userharm – violates our govts expectation of Safe & Trusted Internet #wikipedia @GoI_MeitY #SafeTrustedInternet pic.twitter.com/Qm6HdppM1k
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) September 5, 2022
इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि, इस तरह की गलत सूचना और किसी को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की इजाजत भारत में संचालित किसी भी प्लेटफॉर्म को नहीं है। यह सरकार की सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की अपेक्षाओं का उल्लंघन करता है।
वहीं अर्शदीप के समर्थन में कई क्रिकेटर भी उनके साथ खड़े दिखाई दिए। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अर्शदीप सिंह का बचाव करते हुए, ट्रोलर्स को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा, कि युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करो, कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता।
टिप्पणियाँ