लखनऊ के हजरतगंज में स्थित लेवाना होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। हादसे में अभी तक दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। नौ घायलों को होटल से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। कई लोगों के होटल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। यह होटल शहर के वीआईपी जोन में स्थित है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि अंदर अभी भी 20 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित होटल में लगी आग का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
टिप्पणियाँ