जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध मौलवी को पकड़ा है जो सुरक्षा और प्रशासन से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन कश्मीरी जांबाज फोर्स को भेजता था.बता दें कि यह गिरफ्तारी जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने की है. खबरों के अनुसार पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले विशेष इनपुट के आधार पर 22 वर्षीय अब्दुल वाहिद को गिरफ्तार किया गया है. अब्दुल जिला डोडा के चिरजी का रहने वाला है और किश्तवाड़ की एक दरगाह में मौलवी है. जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन कश्मीरी जांबाज फोर्स को सैन्य तैनाती और प्रशासन से संबंधित जानकारी भेजता रहा है. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
रजौरी-पुंछ के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय आतंकी समूह
पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों को रजौरी-पुंछ के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के दो से तीन छोटे समूह सक्रिय होने की सूचना मिली है. खुफिया सूचना के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आतंकियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे समूह को ध्वस्त कर आतंकियों को जल्द मार गिराया जाएगा. रजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी डॉ. हसीब मुगल का कहना है कि दरहाल के परगाल स्थित सेना के कैंप पर फिदायीन हमले के बाद पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया था. अब खबर है की ‘पीर-पंजाल’ के पहाड़ों में छोटे दो से तीन आतंकियों के समूह हैं, जिनको पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां ट्रैक कर रही हैं. जल्द ही उन्हें मार गिराया जाएगा. दरअसल मौजूदा मौसम में घास, मक्का की फसल के साथ ही चारों तरफ धुंध होती है. इससे उन्हें ढूंढने में दिक्कत आती है. हालांकि हमारी नजर लगातार ऐसे तत्वों पर है. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो तत्काल नजदीक के पुलिस थाने या पीसीआर या 112 नंबर पर डायल कर सूचना दें.
टिप्पणियाँ