मुरादाबाद । जिले के चंदनपुर खादर क्षेत्र में गौकशी की घटना के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उधर, शामली के सिक्का गांव में एक मंदिर में मांस फेकने की घटना के बाद तनाव फैल गया है।
शामली जिले के आदर्शनगर मंडी के सिक्का गांव में मंदिर में मांस फेंके जाने की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष गहरी नाराजगी जताई। लोगों ने थाने का घेराव भी किया। ग्राम प्रधान सिया राम शर्मा ने कहा कि मुस्लिम युवकों द्वारा पहले भी आसपास के गांवों में ऐसा घिनौना कृत्य कर तनाव पैदा किया है। हालात गंभीर होते देख ग्राम में पुलिस तैनात कर दी गई है। सीओ जितेंद्र कुमार ने विश्वास दिलाया कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट। @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @digsaharanpur @dgpup pic.twitter.com/MKF1kPt86T
— Shamli police (@PoliceShamli) September 2, 2022
शामली थाना क्षेत्र के चंदनपुर खादर गांव में पिछले दिनों गौकशी की घटना के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी के प्रभारी को इसका जिम्मेदार बताया था। प्रभारी वरुण कुमार ने इस पर हिंदू संगठनों के लोगों से दुर्व्यवहार किया था। पुलिस अधीक्षक आदिल लांगेह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
टिप्पणियाँ