थाईलैंड की एक प्रसिद्ध यूट्यूबर ने अपने चाहने वालों को ऐसी करारी चपत लगाई है कि वे इसे जिंदगी भर न भूलेंगे। इस यूट्यूबर ने उनसे विदेशी मुद्रा व्यापार घपले के जरिए 435 करोड़ रु. की धोखाधड़ी की है। थाइलैंड की इस मशहूर यूट्यूबर का नाम है नथामोन खोंगचाक। इसी पर अपने हजारों फॉलोअर्स को चूना लगाने का आरोप लगाया गया है।
समाचारों के अनुसार, नथामोन ने विदेशी मुद्रा व्यापार घपले के जरिए अपने चाहने वालों को पहले मोटे मुनाफे पर निवेश करने की पेशकश दी और जब 435 करोड़ रुपए जमा कर लिए तो कह दिया कि विदेशी मुद्रा के व्यापार में उससे गलती हो गई और सारा पैसा डूब गया।
बता दें कि नथामोन के आठ लाख सैंतालिस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसने अपने इन्हीं फॉलोअर्स से उनके लगाए पैसे पर ज्यादा मुनाफे का वादा किया, और जब पैसा आ गया तो कहा, पैसा डूब गया। पता चला है कि गत मई माह में नथामोन ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उससे कारोबारी चूक हो गई, जिसकी वजह से उसका सारा पैसा डूब गया है। इस यूट्यूबर को इसके चाहने वाले नट्टी के नाम से भी जानते हैं। नथामोन ने सोशल मीडिया पर अपने भड़कीले नृत्य से चर्चा में आई थी। उसने ज्यादातर अपने नृत्य के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।
समाचारों के अनुसार, नथामोन ने विदेशी मुद्रा व्यापार घपले के जरिए अपने चाहने वालों को पहले मोटे मुनाफे पर निवेश करने की पेशकश दी और जब 435 करोड़ रुपए जमा कर लिए तो कह दिया कि विदेशी मुद्रा के व्यापार में उससे गलती हो गई और सारा पैसा डूब गया।
नट्टी के नाम से भी मशहूर नथामोन द्वारा फॉलोअर्स को बेवकूफ बनाने की इस खबर पर दुनियाभर में चर्चा चल रही है। इस तरह की पैसों की धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों की सहायता करने का अभियान चला रहे एडवोकेट फैसल रुआंग्रिट बताते हैं कि एक कामयाब विदेशी मुद्रा कारोबारी होने का दावा करते हुए नथामोन 6,000 से ज्यादा लोगों को धोखा दे चुकी है। बताया यह भी गया कि उसकी शिकार हुई एक महिला ने तो नथामोन के यहां करीब 1.8 करोड़ डॉलर जमा किए हैं।
फैसल ने गत अगस्त के आरम्भ में करीब 25 लोगों को नथामोन के विरुद्ध थाईलैंड के आर्थिक अपराध देखने वाले विभाग में शिकायत दर्ज कराने को कहा था। लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर कितने पीड़ितों ने यह शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल नथामोन का थाईलैंड में काफी नाम हो चुका है, उसके यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
नथामोन ने करीब पांच महीने पहले अपने यूट्यूब फॉलोअर्स के सामने पेशकश की थी कि उसके खाते में पैसे जमा कराएं और अधिक मुनाफा पाएं। इस झूठे वादे में तीन महीने पैसा रखने पर 25 फीसदी रिटर्न, छह महीने में 30 फीसदी तथा 12 महीने के करार पर 35 फीसदी रिटर्न की बात की गई थी। इतना ही नहीं, नथामोन ने हर महीने रिटर्न देने का वादा भी किया था। लेकिन जैसा सामने आया, अप्रैल महीने के बाद से उसके झांसे में आए लोगों ने शिकायतें करनी शुरू कर दीं कि उन्हें उनका पैसा नहीं मिल रहा जिसका नथामोन ने वादा किया था।
टिप्पणियाँ