उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में चोलापुर थाना अंतर्गत रजला गांव में शरारती तत्वों द्वारा मां काली के मंदिर में मूर्ति को खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों मे काफी आक्रोश है। आपको बताते चले, कुछ दिनों पहले ही इसी गांव के शिव मंदिर के गर्भगृह में शरारती तत्वों ने आपत्तिजनक वस्तु रख मूर्ति को खंडित कर दिया था। शिव मंदिर से कुछ ही दूरी पर मां काली का मंदिर है। दोनों मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का पोस्टर भी जारी किया है।
पुलिस का कहना है कि मामला कुछ दिनों पहले का है। एक विक्षिप्त व्यक्ति इन दोनों मंदिर के आस – पास देखा गया था। व्यक्ति के बारे में पता करने पर पता चला कि वो मानसिक विक्षिप्त है। दोनों मामले का जांच करते हुए पोस्टर जारी किया गया है। पुलिस की टीम अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी आरोपी के तलाश में लगी है।
शिव मंदिर की घटना को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया। पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नही पाई। काली मंदिर में प्रतिमा को भी किसी ने खंडित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस खुलासा नही करेगी तो हम लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हिन्दू देवी – देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित करने के पीछे आखिर वजह क्या है? आलाधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेना चाहिए।
टिप्पणियाँ