राजस्थान में हाल ही में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए, जिसमें लगभग सभी जगह राज्य में मौजूदा कांग्रेस सरकार की छात्र यूनिट NSUI का सूपड़ा साफ होना चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसी बीच पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर कल छात्रसंघ चुनाव के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद और देश विरोधी नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर राजस्थान में माहौल गरमा गया है। नगर वासियों में आक्रोश है तो बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है।
दरअसल पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए NSUI के टिकट पर फिजा खान ने उपाध्यक्ष पर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की। शनिवार को फिजा खान की जीत के बाद जश्न के दौरान देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पाकिस्तान जिंदाबाद और देश विरोधी नारे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पाली जिले के नागरिक भी आक्रोशित हो गए और आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाकर उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए विरोध प्रदर्शन किया। इसी मामले को लेकर आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में नगर वासियों ने रविवार को उपखंड मुख्यालय पर आऊवा रोड से लगाकर समूचे उपखंड मुख्यालय पर मुख्य बाजार होकर आक्रोश रैली निकाली।
बीजेपी ने इस मामले को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हुए लिखा, ‘NSUI के उम्मीदवार जीतने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यूं? मुख्यमंत्री जी जवाब दें, क्या NSUI का संबंध PFI से है?’
NSUI के उम्मीदवार जीतने पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे क्यूँ?
मुख्यमंत्री जी जवाब दें, क्या NSUI का संबंध PFI से है?#RajasthanStudentElectionResults pic.twitter.com/UtvWZTgBCR— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 28, 2022
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते एनएसयूआई के सदस्य हैं। राज्य में छात्र संघ चुनाव रिजल्ट के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का उद्देश्य समझना मुश्किल है। भारत की छात्र राजनीति में पाकिस्तान कहां से आ गया और किस मकसद से उसके नाम पर नारे लगाए जा रहे हैं?’
ये 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते एनएसयूआई के सदस्य हैं। राज्य में छात्र संघ चुनाव रिजल्ट के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का उद्देश्य समझना मुश्किल है।
भारत की छात्र राजनीति में पाकिस्तान कहां से आ गया और किस मकसद से उसके नाम पर नारे लगाए जा रहे हैं?#Rajasthan pic.twitter.com/urF8nsIrIS
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 28, 2022
इस मामले में मारवाड़ जंक्शन थाने में नगरवासी रूपाराम चौधरी ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने धारा 153-ए में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया कि ‘NSUI प्रत्याक्षियों की जीत के बाद रैली निकली गयी। रैली डाक बांग्ला पहुंचने पर प्रत्याक्षी फ़िजा खान, मितली सेन, हिमांशु मीणा, समीर खान रंगरेज, जावेद खान, गुरफान रंगरेज, सद्दाम मुग़ल आदि ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मुख्य बाजार से रैली निकालते हुए आउवा रोड पहुंचकर दोबारा वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।’
31अगस्त को मारवाड़ बंद का एलान-
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नगरवासियो ने रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली, जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। आक्रोशित रैली मुख्य बाजार से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां राज्यपाल के नाम नगर वासियों ने ज्ञापन सौंपा। देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही आगामी 31 अगस्त को पूर्ण मारवाड़ बंद का एलान भी किया।
टिप्पणियाँ