गुप्तचर सूत्रों से हुआ ताजा खुलासा चौंकाने वाला है। पता चला है कि पाकिस्तान ने पीओजेके में चल रहे आतंकी कैंपों को भारतीय सीमा के नजदीक स्थानांतरित कर दिया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में सभी आतंकी लॉन्च पैड पर प्रशिक्षित आतंकवादी बिठा दिए गए हैं, जिन्हें पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आईएसआई अपने इशारों पर चला रही है।
बताया जा रहा है कि इन जिहादियों की भारत में घुसपैठ के लिए आईएसआई बेचैन हो रही है। यहां बता दें कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से करीब तीन सौ छोटे हथियार भारत में उतार चुका है।
उल्लेखनीय है कि भारत में आतंकी घुसपैठ में तेजी लाने के लिए पाकिस्तान की सेना आएदिन संघर्षविराम का उल्लंघन करती रही है। लेकिन इस नई खबर ने विशेषज्ञों को और सतर्क कर दिया है कि पाकिस्तान ने अपने सभी आतंकी शिविरों और जिहादी लॉन्च पैड को एलओसी के पास स्थानांतरित किया है।
इनके ठिकाने भी ऐसे रखे गए हैं कि हर लॉन्च पैड और आतंकी शिविर सीमा से सिर्फ कुछ किलोमीटर अंदर ही रहे। गुप्तचर सूत्रों के माध्यम से रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान बेशक आतंकी घुसपैठ को बढ़ाना चाहता है।
बता दें कि एलओसी के पास स्थानांतरित किए गए ये आतंकी शिविर लश्करे-तैयबा, जैशे-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे कट्टर जिहादी गुटों के हैं। सूत्र बताते हैं कि इन शिविरों में जाने कई रास्ते बनाए गए हैं। मकसद है किसी किसी तरह की गोलीबारी से बचते हुए भारत की सेना को उलझाए रखना।
जैसा पहले बताया, इन सभी लॉन्च पैड पर प्रशिक्षित जिहादी तैनात हैं जो सीधे इस्लामाबाद में बैठे आईएसआई के अफसरों से हुक्म पाते हैं। अब तक पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए कई हथियार सीधे भारत में गिराए भी हैं। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान की यह हरकत बहुत गंभीर है और इस पर नजर बनाए रखनी जरूरी है।
टिप्पणियाँ