जम्मू-कश्मीर स्थित सोपोर में सोपोर में कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवरग्राउंड आतंकी वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार जिहादियों को शाम के समय एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) से गिरफ्तार किया गया, जिसे बोमई चौक पर स्थापित किया गया था. गौरतलब है कि पुलिस ने जांच के दौरान तीन लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखा था. बाद में जब उन्हें रुकने के लिए कहा तो इन्होंने भागने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षा बलों ने उन्हें दबोच लिया. इस दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से तीन हैंडग्रेनेड, नौ पोस्टर और 12 पाकिस्तानी झंडे बरामद किए गए.
सेना पर हमले की थी योजना
गिरफ्तार ओवरग्राउंड आतंकी वर्कर्स की पहचान हादीपोरा रफियाबाद के शारिक अशरफ, वारपोरा सोपोर के सकलैन मुश्ताक और फतेहगढ़ बारामूला (वराहमूल) के तौफीक हसन शेख के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रारंभिक जांच में जानकारी निकलकर सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए जिहादी लश्कर के लिए काम कर रहे थे. इनका इरादा अप्रवासी श्रमिकों सहित सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करने की थी. इनके खिलाफ बोमई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि बीते मंगलवार को भी सुरक्षा बलों ने सोपोर से ही लश्कर के एक “हाइब्रिड” आतंकी और एक ओवरग्राउंड आतंकी वर्कर मुजफ्फर अहमद डार और सोफी इशाक अहमद को गिरफ़्तार किया था. ये दोनों पजलपुरा और अंबरपोरा के रहने वाले थे. सुरक्षा बलों ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन, 8 राउंड गोलियां और एक हैंडग्रेनेड जो कि चीनी था, को जब्त किया था.
टिप्पणियाँ