भारत-नेपाल बॉर्डर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो रहे मानव तस्करी मामले में गुरुवार को बस्ती रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टीम ने रेलवे स्टेशन पर नेपाली मूल के 16 बच्चों को बरामद किया है। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ ने बताया कि बस्ती रेलवे स्टेशन से गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन से कर्नाटक ले जा रहे दो दर्जन बच्चों को बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने अपना कोई पहचान पत्र नहीं दिखा सके। पुलिस का मानना है कि यह मानव तस्करी का मामला हो सकता है। आरोपियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के बहाने कर्नाटक ले जा रहे हैं।
पकड़े गए सभी 16 नाबालिग बच्चों को पुलिस और चाइल्ड लाइन द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने सभी बच्चों के मेडिकल चेकप के लिए भेज दिया गया है।
सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई है। परिवार के सदस्यों के आने पर उन्हें बच्चों को साैंपा जायेगा।
टिप्पणियाँ