गत सप्ताह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जहां पूरा देश श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के हर्षोल्लास में डूबा हुआ था ,तो वहीं ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर भगवान राधा-कृष्ण के आपत्तिजनक फोटो फ्रेम बेचे जा रहे थे। जब यह मामला कृष्ण भक्त एवं हिंदूवादी संगठनों के संज्ञान में आया तो इसका जमकर विरोध हुआ, जिसे देखते हुए अमेजॉन ने उक्त पेंटिंग और फोटो फ्रेम को साइट से हटा दिया। लेकिन आपत्तिजनक फोटो फ्रेम के बेचे जाने से कोटा में आक्रोशित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोटा पुलिस के पास अमेजॉन के खिलाफ परिवाद पेश किया जिस पर कल बुधवार को जवाहर नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-A में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को राधाकृष्ण भक्तो एवं हिन्दू संगठन के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग एवं आमजन से अमेजॉन को बॉयकॉट की अपील करते हुए रैली निकाली गयी। रैली कोटा के ख्यातिप्राप्त राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी से जवाहर नगर थाने तक भगवा झंडो के साथ निकाली गयी जिसमें ढोलक मंजीरों के द्वारा श्री हरी के भजन के साथ-साथ, हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली अमेज़ॉन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। रैली में बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त, हिंदूवादी संगठन तथा कोटा दक्षिण से बीजेपी विधायक संदीप शर्मा भी शामिल हुए। जवाहर नगर थाने के सामने रैली ने अमेजॉन की प्रतिया जलाते हुए अपना कड़ा रोष प्रकट किया ।
बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि” हिंदुओं त्योहारों पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की जाती है। जब हमने दबाव पूर्वक प्रदर्शन की चेतावनी दी तो पुलिस ने जन्माष्टमी के दिन दिए गए परिवाद पर आज मुकदमा दर्ज किया, वो भी केवल 295-A धारा में अज्ञात के खिलाफ, जबकि इस मामले में आईपीसी की 153-A धारा लगानी चाहिए थी। यह दंगा भड़काने की नियत से जानबूझकर किया गया है और जिस तरह से कोटा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है, उससे हिन्दू संतुष्ट नहीं है, जब मामला कंपनी के खिलाफ था तो पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज क्यों किया?यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।रेनवाल ने चेतावनी दी कि अमेजन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो आने वाले समय पर बजरंग दल के कार्यकर्ता कानून हाथ मे लेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वहीं बीजेपी विधायक ने इस मामले में कहा कि”हिंदू देवी देवताओं का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा,विदेशी कंपनी अमेजॉन द्वारा भगवान राधा कृष्ण के आपत्तिजनक चित्र के चित्रण के विरोध में आज सर्व हिंदू समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया है। अमेजॉन की सबसे ज्यादा कमाई भारत से होती है और यह कंपनी अनेको बार यहां की संस्कृति एवं हमारे भगवानो का गलत तरीके से चित्रण करती है, उनका अपमान करती है। हिन्दू समाज इसे कटी बर्दाश्त नहीं करेगा।
टिप्पणियाँ