मध्यप्रदेश के रीवा जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हथौड़े से हमला कर शिवलिंग, नंदी और पार्वती की मूर्ति तोड़ दी है। सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने मंदिर का हाल देखकर आक्रोशित हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत बघेड़ी गांव का है, जहां टमस नदी के किनारे स्थित प्राचीन मंदिर में बीते दिनों अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने शिवलिंग, मां पार्वती और नंदी की मूर्ति को खंडित कर दिया। दूसरे दिन पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने मंदिर में खंडित मूर्तियां देखकर आक्रोशित हो गए। खबर मिलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
घटना के बाद ग्रामीणों की आस्था को देखते हुए त्योंथर एसडीओपी और चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने प्रयागराज से मूर्ति लाकर मंदिर में स्थापित करवा दिया है। जिसकी ग्रामीण जमकर तारीफ कर रहे हैं। मूर्ति स्थापित करवाने को लेकर टीआई ने कहा कि कभी कभार तो भगवान की सेवा का अवसर मिलता है। एसपी नवनीत भसीन ने भी टीआई के इस कार्य की सराहना की है।
टिप्पणियाँ