कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। जयवीर ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी में स्वार्थ से प्रभावित होकर फैसले लिए जा रहे हैं। लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था।
उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अब फैसले जनता और देश के हितों में नहीं लिए जाते हैं, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित हैं जो चाटुकारिता में लिप्त हैं और लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।”
जयवीर शेरगिल पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।
टिप्पणियाँ