जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल पुलिस और सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि सोपोर के बेहरामपोरा सीलू पुल पर के निकट कुछ असामाजिक तत्व देखे गए हैं, जो एक वाहन में सफर कर रहे हैं। इस दौरान शाम लगभग साढ़े सात बजे दो व्यक्ति एक वाहन में सवार होकर आते दिखे। सुरक्षा बलों ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगे। लेकिन सुरक्षा बलों ने इन्हें धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद इनकी पहचान डांगीवाचा निवासी मुजफ्फर अहमद शाह और तारजू के सोफी इशाक अहमद के रूप में हुई है. इनके पास से एक पिस्टल, मैगजीन व दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. आतंकी किसी हमले के लिए हथियार पहुंचाने जा रहे थे. पूछताछ के दौरान आतंकियों ने बताया कि उन्हें सीलू में एक पिस्तौल व एक हथगोला पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. तलाशी के दौरान मुजफ्फर अहमद डार के कब्जे से एक पिस्टल, एक मैगजीन, 8 कारतूस और एक ग्रेनेड बरामद किया गया. जबकि सोफी इशाक अहमद के पास से एक चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बता दें कि इससे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम से लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो 15 अगस्त को एक ग्रेनेड हमले में शामिल थे। पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया था.
आतंक की कमर तोड़ने के लिए एनआईए सक्रिय
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीते 18 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी संभावित उन स्थानों पर की गई थी जो आतंकी मॉड्यूल द्वारा हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ विस्फोटकों की खेप की डिलीवरी के लिए इस्तेमाल से संबंधित थीं. एजेंसी ने श्रीनगर, जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा जिलों में छापेमारी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ दस्तावेजों को जब्त करने का दावा किया है.
टिप्पणियाँ