देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति हुई। जिनमें बदरी-केदार नाथ परिसरों से जुड़े विषय शामिल हैं।
कैबिनेट बैठक में घाटे में चल रही सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड में दिए जाने पर सहमति हुई। इस के अलावा कोविड काल के समय ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर हटाए गए संविदा कर्मियों की सशर्त वापसी करने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा केदारनाथ नगरी में दो मंजिला भवन बनाए जाने पर भी सहमति बनी है। अभी तक यहां एक मंजिला भवन ही बनाने की अनुमति थी। अब यहां कम ऊंचाई वाले दो मंजिला हल्के भवनों के निर्माण हो सकेंगे।
बदरीनाथ और केदारनाथ में संविदा के आधार पर कामकाज में तेजी लाएं जाने पर भी सहमति बनी। इसमें कॉन्ट्रैक्ट लेबर के लिए संस्थानों के लिए रास्ते खोले जाएंगे। बैठक में जापान सरकार से हार्टिकल्चर के लिए जायका प्रोजेक्ट में 70 पदों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। 526 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर शीघ्र काम शुरू होना है। बैठक में जसपुर के 19 गांवों को काशीपुर में शामिल करने, परिवहन नियमावली आदि विषयों पर भी सहमति बनी।
टिप्पणियाँ